Chatra: मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव के सीताराम पासवान के 35 वर्षीय पुत्र संदीप पासवान मुंबई में खुदकुशी कर ली. मृतक का शव शुक्रवार को दोपहर में गांव पहुंचा. अंतिम संस्कार पैतृक मुक्तिधाम पर किया गया. मृतक के बड़े भाई दीपक पासवान के अनुसार खुदकुशी से पहले संदीप ने फेसबुक लाइव किया था. जिसमें उसने एक लड़की के परिवार वालों पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने आरोप लगाया. घटना 17 सितंबर की सुबह मुंबई के चेंबूर इलाके के किराए के फ्लैट की है. संदीप ने पहले फेसबुक लाइव किया और एक लड़की के परिवार पर धोखा देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मृतक पेशे से अकाउंटेंट था. चौपारण थाना के महुआबाद गांव से रिश्ता आया हुआ था.
रिश्ता आते ही धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. वर्ष 2021 में लड़की पार्टी को फ्लैट खरीदने के नाम पर करीब ₹12.5 लाख रुपए दिए थे. किसी कारणवश दोनो के बीच तनाव बढ़ा. इसी वर्ष 14 जून 2023 को लड़की के परिवार वालों ने संदीप को मुंबई बुलाया और अपना पैसा वापस लेने के बहाने बुलाकर मारपीट की. नेहरू नगर मुम्बई पुलिस स्टेशन पहुंच कर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया गया. वहीं मृतक संदीप के परिजनो ने बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज पेश कर हजारीबाग कोर्ट में लड़की के परिवार के खिलाफ आवेदन दिया. संदीप के परिजनों ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. दूसरी तरफ वीडियो वायरल होते ही लड़के के रिश्तेदार व दोस्तों ने मुंबई पुलिस को सूचना दी थी. जब तक पुलिस संदीप के फ्लैट तक पहुंचती, तब तक संदीप फांसी लगा कर जान दे चुका था. इसके बाद मृतक का शव पैतृक गांव बेलखोरी लाया गया और मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…
[wpse_comments_template]