: चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर
रांची डीसी सबसे आगे रहते हुए रांची जिला की “छवि” को बेहतर बना दिया है
यह अभियान 45 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर किया जाना है. इस अभियान के दौरान रांची जिला प्रशासन की तरफ से डीसी छवि रंजन जो आंकड़े सरकार तक भेज रहे हैं, वह उनकी उपलब्धि को “अद्वितीय” बता रहा है. उपलब्धि के आकड़ों में रांची डीसी सबसे आगे रहते हुए रांची जिला की “छवि” को बेहतर बना दिया है. यह अलग बात है कि “उपलब्धि” तक पहुंचने के लिये आवास के लिये आवेदन लेने, कंबल वितरित करने, वैक्सीन दे देने तक के लाखों मामलों को निष्पादित बताने से गुरेज नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-teachers-did-work-wearing-black-badges-demanding-to-implement-old-pension-scheme/">कोडरमा: शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की कर रहे मांग
बात राज्य भर के आंकड़े की
रांची डीसी की अद्वितीय उपलब्धि को समझने के लिये हमें राज्य भर के आंकड़े और रांची जिला के आंकड़ों को समझना होगा. सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार के 13 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसारः- 17 लाख 34 हजार 127 आवेदन रजिस्टर्ड किए गए. 13 लाख 6 हजार 741 मामलों का निष्पादन किया गया. 28 हजार 861 मामले को रिजेक्ट किया गया. कुल पेंडिंग के मामले करीब चार लाख के आसपास हैं. रांची जिला के आंकड़े कुल 2 लाख 51 हजार 546 आवेदन रजिस्टर्ड किए गए. 2 लाख 37 हजार 302 मामलों का निष्पादन किया गया. यहां 94% मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. अगर जिला की प्रदर्शन की बात करें तो रांची जिला सबसे अव्वल रहा है. बाकी जिले पीछे चल रहे हैं. रूटीन काम भी अभियान में दर्ज होने से दूसरों जिलों पर रांची जिला भारी पड़ा है. राज्य भर में कुल प्राप्त आवेदनों में से 15% से अधिक रांची जिला में. मेडिकल चेकअप के 13649 मामले आई चेकअप के 1917 मामले 22 हजार कंबल वितरण कोविड-19 वैक्सीनेशन के 14 हजार 792 जन्म प्रमाण पत्र के 102 मामले जाति प्रमाण पत्र के 3827 मामले डिसेबिलिटी के 73 मामले मृत्यु पंजीकरण के 102 मामले आवास प्रमाण पत्र के 3553 मामले बिरसा हरित ग्रामीण योजना से जुड़े 71 मामले दीदी बाड़ी योजना के तहत 1631 योजनाओं की स्वीकृति. इसे भी पढ़ें -आर्मी">https://lagatar.in/army-chief-general-naravane-as-the-chairman-of-the-chiefs-of-staff-committee-the-old-system-will-run-till-the-appointment-of-a-new-cds/">आर्मीचीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन की कमान, नये CDS की नियुक्ति तक पुरानी व्यवस्था चलेगी
आकड़ों का खेल
वैसे मामले जिसे अभियान के तहत शामिल किया गया है, उनमें आवास संबंधी मामले भी हैं. रांची में 18,527 आवेदन लिये गये हैं. इसमें मात्र 1154 आवेदन ही पेंडिंग है. रांची में 92.75 प्रतिशत आवास के मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. वहीं पीडीएस से जुड़े 87,363 आवेदन प्राप्त दर्ज किया गया है, जबकि 77,005 धोति साड़ी वितरण को दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -Omicron">https://lagatar.in/omicron-alert-section-144-implemented-in-mumbai-till-december-31-32-omicron-patients-found-in-maharashtra-so-far/">OmicronAlert : मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, महाराष्ट्र में अब तक 32 ओमिक्रॉन के मरीज मिले [wpse_comments_template]
Leave a Comment