Garhwa: मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत रपुरा गांव से शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गांव के ही स्व उपेंद्र पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय (23) का शव झाड़ी से बरामद किया था. मनीष पेशे से टेंपू चालक था. जानकारी के अनुसार, बिहार के औरंगाबाद निवासी संतोष शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला रपुरा गांव स्थित अपनी मौसी के घर में रहता था. मनीष की बहन पर उसके द्वारा अश्लील टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच तनाव था. इसी मामले में मनीष के साथ संतोष की नोकझोंक हुई और उसने अपने दोस्ताें के साथ मिल कर मनीष की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इधर, घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आकाश कुमार तुरंत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता से जांच की. घटना के करीब पांच घंटे के अंदर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मामले में संतोष समेत तीन लाेगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि संतोष शुक्ला उर्फ गोलू, रामपुर गांव निवासी ओमकार पांडे उर्फ मोहित और पलामू जिला के रेहला थाना क्षेत्र के ग्राम डंडीला निवासी सौरभ पांडेय उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मृतक की बाइक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर 26 सितंबर से 6 राज्यों में होगी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
Leave a Reply