Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम का नया सिविल सर्जन डॉ बुका उरांव को बनाया गया है. उन्होंने सोमवार को सदर अस्पातल में प्रभार ग्रहण किया. सर्वप्रथम वे उपायुक्त से मिले. इसके बाद सदर असपताल पहुंचकर वर्तमान सीएस प्रभारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता से प्रभार लिया. इससे पहले डॉ बुका उरांव सिमडेगा में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के पद पर थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : विस सभापति ने कोरोना काल में बंद योजनाओं को जल्द शुरू करने का दिया आदेश
नए सीएस ने कहा कि तीसरी लहर पर अंकुश लगाना बड़ी जिम्मेदारी है. प्राथमिकता के तौर पर कार्य करने की जरूरत है. अभी भी कुछ हिस्सों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसे शून्य करना प्राथमिकता है. वैक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाने की जरूरत है. सरकार के गाइडलाइन का पालन विभाग को कराना ही उद्देश्य है. मौके पर एमटीसी प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ सुंदर मोहन सामद, डॉ संजय कुजूर आदि मौजूद थे.