Hazaribagh: हजारीबाग के होमगार्ड बहाली में हुई धांधली पर लगातार डॉट इन की पड़ताल जारी है. इस क्रम में दो दिनों से हो रहे खुलासे के बाद अब क्षेत्र के विधायक, समाजसेवी और छात्र मुखर हो रहे हैं. वे पूरे मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.
उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
इस मामले पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है. इस पर उत्तरी छोटानागपुर के कमिश्नर और डीआईजी की अध्यक्षता में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. वहीं बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा है कि उनसे भी विष्णुगढ़ के छात्र-छात्रों ने संपर्क किया था. इसमें गड़बड़ी बतायी थी. यह पूरा मामला बहुत ही संगीन है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. कहा कि वह इस पूरे मामले पर जिले के उपायुक्त से भी बात करेंगे कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कैसे हुई है. उन्होंने पूरी सूची रद्द करने की मांग की.
प्रखंड में भी भारी गड़बड़ी हुई है
इस पर कांग्रेस के नेता और समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि लगातार मीडिया के खुलासे के बाद प्रखंड के कई छात्र उनके पास आए और उन्होंने उनसे इस पूरे मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की. कहा कि अगर जल्द ही इस पूरे लिस्ट को रद्द नहीं किया जाता तो वह आंदोलन करेंगे, क्योंकि उनके प्रखंड में भी भारी गड़बड़ी हुई है. दूसरे प्रखंड के छात्रों का चयन उनके प्रखंड में हुआ है. ऐसी गड़बड़ी अनजान में हुई गलती नहीं लगती है, बल्कि जानबूझकर की गई गड़बड़ी है. चरही के आरटीआई एक्टिविस्ट शमशेर आलम ने कहा कि वह भी इस पूरे मामले के पीछे लगे हुए थे, लेकिन जिस तरह से लगातार डॉट इन ने खुलासे किए हैं. उन्हें इस मामले में एक साथी मिल गया है.
इसे भी पढ़ें- दीपिका को 50 लाख, कोमोलिका-अंकिता को 20-20 लाख प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
कहा कि अब दोगुने उत्साह से वे इस मामले में हुई गड़बड़ियों को उजागर करेंगे. यह केवल छोटी गड़बड़ी नहीं है. क्योंकि पूरे जिले में अगर एक दो ऐसे मामले आते तो इसे सामान्य गड़बड़ी कही जा सकती थी. लेकिन जब आधे से अधिक सूची के नामों में गड़बड़ी है तो इससे स्पष्ट है कि यह जानबूझकर किया गया है. इस बात की पूरी आशंका है कि इस मामले में पैसे का भी खेल हुआ है. वे जल्द ही सारे मामलों को उजागर करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Lagatar की पड़ताल – होमगार्ड बहाली में भारी गड़बड़ी, कट ऑफ से नीचे वाले हुए पास