Bokaro : बोकारो में 10 दिनों से चल रहे इस्पतांचल स्वदेशी मेले का रंगारंग समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी शरीक हुए. उन्होंने युवाओं से स्वदेशी के प्रति संवेदनशील होने की अपील की. कहा कि हमें पुनः विश्व गुरु बनना है, तो युवाओं को अपनी सोच बदलने के साथ स्वदेशी को अपनाना होगा. नौकरी का सपना छोड़ रोजगार देने वाला बनने की सोच विकसित करें.
मुख्य वक्ता वंदेशंकर सिंह ने कहा कि हमारे विचार को वामपंथी हो या दक्षिणपंथी सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है. विचारधारा कोई भी हो राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वदेशी बेहद जरूरी है. लोग स्वदेशी वस्तु की पहचान व जानकारी के अभाव में विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्वदेशी जागरण मंच मेले के जरिए इसे दूर करने के प्रयास में जुट है. क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किए. इस मौके पर मेला के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेला को सफल बनाने में विवेकानंद झा, अशोक रंजन, किशोर कुमार बोराल, विनोद चौधरी, सुरेश कुमार सिन्हा, राकेश रंजन, प्रेम प्रकाश, अवधेश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : गोड्डा के विकास में पैसे की कमी नहीं होने देंगे : मंत्री संजय यादव