Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसी क्रम में रांची के CCL कन्वेंशन सेंटर (दरभंगा हाउस) में आयोजित रोजगार मेले में 13 विभागों के 173 युवाओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र दिये गये.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी और चयनित अभ्यर्थियों के परिजन मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा कि वे देश के आर्थिक विकास, आंतरिक सुरक्षा और आधारभूत संरचना के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है.
किन विभागों में मिली नियुक्ति?
रांची में जिन युवाओं को नियुक्त किया गया है, उन्हें निम्नलिखित विभागों में जगह मिली है.
CGST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क : 60 उम्मीदवार
CGDA (रक्षा लेखा महानियंत्रक) : 39
डाक विभाग : 13
ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) : 11
रेलवे : 10
NSSO (राष्ट्रीय सैंपल सर्वे कार्यालय) : 9
BSF/CRPF/SSB (अर्धसैनिक बल) : 8
केंद्रीय जल आयोग : 7
बैंकिंग सेक्टर : 5
EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) : 5
FCI (भारतीय खाद्य निगम) : 4
CGA (मुख्य नियंत्रक, लेखा महानिरीक्षक) व NCSC (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग) : 1-1 उम्मीदवार