Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधाविता का परचम लहराया है. वाणिज्य और विज्ञान, दोनों संकायों में यहां के विद्यार्थी शीर्ष पर रहे. शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार कॉमर्स संकाय की नेहा कुमारी भगत ने विद्यालय में सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर होने का गौरव हासिल किया. वहीं, विज्ञान संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर आयुष अमलान, अतिथि चौहान और लाल बहादुर मौसम संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर रहे. इसी संकाय में 98.2 प्रतिशत अंक के साथ श्रुति सिंह दूसरे स्थान पर रही. जबकि, कॉमर्स संकाय में प्राची प्रांजल को 98.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान मिला. सीबीएसई के इस ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2022 में डीपीएस बोकारो के कुल 462 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
इसे भी पढ़ें- रांची: कूड़ा उठाने वाली 40 गाड़ियां खराब, भाड़े की गाड़ी से काम चला रहा नगर निगम
41 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक लाकर लहराया परचम
67 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 223 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. औसतन हरेक परीक्षार्थी को 88.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. विभिन्न विषयों में 41 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में डीपीएस बोकारो के टॉप टेन में शामिल विद्यार्थियों में आयुष अमलान, लाल बहादुर मौसम व अतिथि चौहान (98.4 प्रतिशत), श्रुति सिंह (98.2 प्रतिशत), नितिका सिंह (97.8 प्रतिशत), निशित रोशन (97.4 प्रतिशत), अंश रॉय शेखर व सौम्या श्रुति (97.2 प्रतिशत), रक्षित राज, ऋषि दिव्यकीर्ति, युवराज बोस व प्राची प्रिया (97 प्रतिशत), अंशु प्रिया, प्रकृति शर्मा, सौरभ कुमार (96.8 प्रतिशत), उत्पल कुमार, मिताली सिंह, आयुषी सिन्हा, प्रिया कुमारी (96.6 प्रतिशत), मोहक राज, कुशाग्र पटोदिया, तन्वी श्री, तान्या भारद्वाज (96.4 प्रतिशत) और रिशु कुमार, आयुष कुमार, हर्ष बिहानी व नैन्सी राज (96.2 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं, कॉमर्स संकाय के सर्वश्रेष्ठ पांच परीक्षार्थियों में नेहा कुमारी भगत (98.6 प्रतिशत), प्राची प्रांजल (98.2 प्रतिशत), अदिति अग्रवाल (97.8 प्रतिशत), प्रियांशु (96.4 प्रतिशत) और तनवीर सिंह सलूजा (96 प्रतिशत) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट की टिप्पणी : लगता है हरमू नदी का अस्तित्व खत्म होने वाला है, इसमें प्लास्टिक का अंबार लगा है
शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का श्रेय विद्यालय परिवार द्वारा टीम वर्क के रूप में की गई मेहनत व अभिभावकों की जागरूकता एवं सहयोग को दिया है.
[wpse_comments_template]
———–