Search

पलामू : डीसी के जनता दरबार में 40 से अधिक फरियादी पहुंचे

Palamau : पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के कार्यालय में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में दूरदराज़ से 40 से अधिक लोग पहुंचे. उन्होने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत करवाया। इस मौके पर हरिहरगंज से आये राकेश कुमार ने उपायुक्त को बताया कि उन्होंने 13वें वित्त आयोग के तहत पूर्वी हरिहरगंज में पीसीसी पथ का निर्माण करवाया था, लेकिन अबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने उपायुक्त से बकाया राशि के भुगतान के लिए अनुरोध किया. इसे भी पढ़ें - बच्चे">https://lagatar.in/5-5-lakh-stolen-at-the-couples-home/19966/">बच्चे

के ईलाज के लिए गए दंपति के घर हुई 5.5 लाख की चोरी  

15 दिनों के भीतर मामलों के निपटारे का निर्देश

जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज़, स्थानांतरण, पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आए. इन मामलों को उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया। पाण्डु से आईं नीलम देवी ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई थी. उन्होंने उपायुक्त से उचित मुआवजा देने के लिए अनुरोध किया. तोलरा से आए अवध सिंह ने पीएम आवास देने के लिए अनुरोध किया. आबादगंज (मेदिनीनगर) निवासी मनवरत देवी ने अपने बड़े पुत्र के निधन के उपरांत उनके स्थान पर छोटे पुत्र को समायोजित करने के संबंध में आवेदन दिया. इसके अलावा कई अन्य फरियादियों ने अपना जमीन ऑनलाइन करने एवं आपसी बंटवारा से संबंधित आवेदन दिया. इसे भी देखें -

जनता दरबार में पेंशन से जुड़े कुल 4 मामले आए

जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से पेंशन से जुड़े कुल 4 मामले आए. इनमें वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन के मामले शामिल थे. उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp