Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय में परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण संजय कुमार भगत की अध्यक्षता में पीएम-जनमन: प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महायोजना की बैठक की गई. योजना के तहत आदिम जनजाति के लोगों के गांव का समग्र विकास के लिए सुरक्षित आवास में बदलने, लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, गरीब जनजाति के लिए शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर साथ ही धन विकास केंद्रों की स्थापना करने को लेकर चर्चा की गई.
परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण रांची द्वारा सभी विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए इसपर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. बता दें कि रांची जिला के 325 आदिम जनजातीय परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा. जिसके तहत पक्का मकान, गांव की सड़कों से जोड़ने के लिए रोड, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, पाईप लाइन द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था, मोबाइल कनेक्टविटी, ब्रांडबैंड की व्यवस्था, 5 किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्युत व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महायोजना
यह योजना देश के आदिम कमजोर जनजाति के लिए पिछले साल 2023 में शुरू की गई थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरह इसमें भी समय-समय पर किस्त जारी की जाती है. इस योजना की 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर शुरुआत की गई थी. इस योजना को बजट 2023-24 के बजट भाषण में पेश किया गया था. बजट भाषण में कहा गया था कि देश के आदिम कमजोर जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति और सामाजिक विकास के लिए सरकार यह योजना लॉन्च की है. जिसमें बताया गया कि इस योजना का लाभ देश के 18 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले 75 आदिवासी समुदाय और आदिम जनजाति को दिया जा रहा है.
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभी सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल पूर्वी रांची, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला कौशल पदाधिकारी, उप मंडल अभियंता बीएसएनएल, जिला नियोजन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, सीएससी मैनेजर, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी- बुंडू, अनगढ़ा, बुढ़मू, राहे, सिल्ली, तमाड़, जिला कार्यक्रम समन्यवक एनएचएम एवं संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : सत्ता शीर्ष के करीबी विनोद सिंह पहुंचे ईडी ऑफिस, ब्यूरोक्रेट्स की पोस्टिंग को लेकर होगी पूछताछ