New Delhi : संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कल आखिरी दिन राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा. याद करें कि पिछले माह 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अभूतपूर्व आयोजन किया गया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विश्व भर के करोड़ों लोग प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बने
विश्व भर के करोड़ों लोग प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बने. यह हिंदुओं के लिए 500 साल पुरानी सद्इच्छा पूरी होने जैसा था. इसी संबंध में संसद में कल 10 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाना है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 5 बजे 17वीं लोकसभा के इस आखिरी सत्र में भाषण देंगे. इस क्रम में भाजपा ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी कर 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
Leave a Reply