Medininagar: आरपीएफ पोस्ट जपला ने गाड़ी संख्या 13349 अप (सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस) के जनरल कोच से 456 बोतल शराब बरामद किया है. गुप्त सूचना मिली थी की सिंगरौली पटना एक्सप्रेस के जेनरल डिब्बे में शराब ले जाई जा रही है. तश्दीक में निरीक्षक प्रभारी जपला के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी व प्रधान आरक्षी अनवर हुसैन, प्रधान आरक्षी सुनील कुमार राय, प्रधान आरक्षी सुधीर कुल्लू एवं प्रधान आरक्षी सुभाषचन्द्र सिंह अपराध आसूचना शाखा गया ने उक्त गाड़ी सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस को जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात जनरल कोच को चेक किया. चेक करने पर सीट के नीचे 09 अदद सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरा लावारिस हालत में देखा गया. जिससे शराब की गंध आ रही थी.
उक्त प्लास्टिक के बोरे के पास किसी भी व्यक्ति को न पाकर कोच में मौजूद यात्रियों से पूछा गया कि यह बोरा किसका है, किन्तु किसी ने उक्त बोरे को अपना नहीं बताया. साथ ही साथ कुछ यात्रियों द्वारा यह भी बताया गया कि हमलोग नगर ऊंटारी, गढ़वा से चढ़े हैं. यह सब बोरा पहले से ही सीट के नीचे रखा हुआ था. संदेह होने पर उक्त सभी बोरे को जपला रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. चेक करने पर उसमें टनाका ब्रांड एवं शक्तिमान ब्रांड का देसी शराब पाया गया. सभी 09 अदद सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में से टनाका ब्रांड का देसी शराब 180 एमएल का 420 बोतल, जिसका मूल्य ₹ 16800 एवं शक्तिमान ब्रांड का देसी शराब 180 एमएल का 36 बोतल, जिसका मूल्य ₹ 1980 रुपया है.
प्रत्येक बोतल पर सेल इन झारखंड ऑनली अंकित पाया गया. नियमानुसार उक्त 09 अदद प्लास्टिक बोरे से पाये गये कुल 456 बोतल टनाका ब्रांड एवं शक्तिमान ब्रांड का देसी शराब कुल अनुमानित मूल्य 18780 रुपया को सहायक उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद ने जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया. सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से लावारिस हालत में पाये गये जब्त 456 बोतल टनाका ब्रांड एवं शक्तिमान ब्रांड देसी शराब के बाबत अग्रिम कार्रवाई करने के लिए उत्पाद अधीक्षक कार्यालय डाल्टनगंज को अग्रसारित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत का पीएम मोदी को पत्र, 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने की मांग
[wpse_comments_template]