संसदीय समिति के सदस्यों ने सीएम से की मुलाकात
Ranchi : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए गठित सात सदस्यीय संसदीय समिति झारखंड भ्रमण पर आई है. समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार एससी-एसटी समाज के लोगों के कल्याण व विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मुलाकात के दौरान सीएम व संसदीय समिति के सदस्यों बीच राज्य में एससी-एसटी के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं समेत उनसे जुड़े अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. सीएम से मिलने वालों में समिति के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद डॉ फग्गन सिंह कुलस्ते, सदस्य डॉ मल्लू रवि (लोकसभा सांसद), वीडी राम (लोकसभा सांसद), प्रतिमा मंडल (लोकसभा सांसद), रवांग्वरा नारजारी (राज्यसभा सांसद), शफूलो देवी नेताम (राज्यसभा सांसद) व देवेन्द्र प्रताप सिंह (राज्यसभा सांसद) शामिल थे.
केंद्र व राज्य को मिलकर करना होगा काम
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्थान और विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मिलकर काम करने पर जोर दिया. कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति की बड़ी आबादी निवास करती है, लेकिन प्रगति के रास्ते पर उन्हें जितना आगे आना चाहिए, उसमें कहीं ना कहीं पीछे रह गए हैं. ऐसे में विकास में उनकी भागीदारी मजबूत करने के लिए ठोस नीति बनाकर उसे योजनाबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना होगा. ताकि उन्हें सरकार की तमाम योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य करती आ रही है और उसके सकारात्मक परिणाम लगातार देखने को मिल रहे हैं. राज्य सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. विजन डाक्यूमेंट व रोडमैप तैयार कर इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है. सीएम से मिलनेवालों में संसदीय समिति के सचिव व नेशनल सेक्रेटरी डीआर शेखर, डिप्टी सेक्रेटरी मोहन अरुमाला, अंडर सेक्रेटरी एन टूथांग, जॉइंट डायरेक्टर टीआरएस गोस्वामी व कमेटी की अफसर पूजा किर्थवाल भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : जसीडीह के पागल बाबा आश्रम से मूर्ति, चांदी का मुकुट समेत लाखों का सामान चोरी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3