Medininagar : पलामू जिले के पाटन प्रखंड की सुठा पंचायत के विसुनपुरा गांव में शुक्रवार को ग्रामसभा बुलाई गई. इस ग्रामसभा में लघु आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन किया गया. सहायिका पद के लिए दो महिलाओं ने शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज के साथ आदेवदन दिया था.ग्रामसभा ने जांच-पड़ताल के बाद सुषमा कुमारी का चयन सहायिका पद के लिए किया. मौके पर मुखिया रवीना बीवी, प्रधान सहायक आशीष सिंह, एएनएम संगीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, इकबाल अंसारी, राकेश गिरि समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : एससी-एसटी के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत सोरेन