Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के हर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजन हाट तोला के समीप कुकड़ू उप स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा. जबकि इसी दिन अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं 24 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा.
ईचागढ़ में तय की गई रूपरेखा
ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्वास्थ्य मेला के आयोजन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य मेला को लेकर पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मेला में स्टाल निर्माण व लोगों को इस संबंध में जानकारी देने पर विचार-विमर्श किया गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों का जांच एवं उपचार विभिन्न स्टालों में चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें चिकित्सा, जांच एवं लोगों को रोग के प्रति जागरूक कराया जाएगा.