Bahragora (Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया मैदान में रविवार को तृतीय गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फीता काट कर किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, विशिष्ट अतिथि तौर पर इंडियन आर्मी एक्स ऑफिसर एमडी जावेद, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार व मुखिया राम मुर्मू उपस्थित थे.
जगन्नाथपुर इलेवन बनाम चंद्रपुर के बीच हुआ उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच जगन्नाथपुर इलेवन बनाम चंद्रपुर के बीच खेला गया. जिसमें जगन्नाथपुर की टीम ने जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम प्रतिभागी के रूप में मैच खेलेंगे. फाइनल मैच 26 जनवरी को होगा. विजेता टीम को नगद 50000 व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को नगद 30000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
संचालन में इनकी रही भूमिका
संचालन में मुख्य रूप से कमल कांत सिंह, रासु भुइया, रविशंकर महापात्र, प्रवीर जाना, भोलनाथ साधु, राजेश बेरा, बिस्वजीत भोल, दूदूल कुंडू, चिरंजीत दास, बापुन बेरा, बबलू गिरी, राज कुमार साहू, बिस्वजीत राणा, पना राणा, सोमनाथ सिंह, द्रोण राज सिंह, सुमन राय, राहुल गिरी और जयंत चंद आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.
[wpse_comments_template]