Latehar : नक्सली खौप के बीच लातेहार जिले के बालूमाथ में संचालित मगध कोल परियोजना में काम आरंभ हुआ. चमातु, कुंडी, देवलगड्डा खदान में आउटसोर्सिंग कम्पनी का खनन कार्य 29 घंटो के बाद प्रशासन और सीसीएल की पहल से चालू कर दी गयी है.
पोस्टबाजी कर दी थी चेतावनी
बता दें कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी(टीपीसी) ने लातेहार व चतरा जिले के कई इलाकों में बैनर व पोस्टर चिपकाये थे. जिसमें पुलिस व सीसीएल के विरुद्ध बयानबाजी कर सनसनी फैलाने की कोशिश की गयी थी.
इसे भी पढ़ें –लातेहार में बेखौफ चोरों ने बंद घर का तोड़ा ताला, नगद समेत जेवरात लेकर हुआ फरार
टीपीसी ने काम बंद रखने की दी थी चेतावनी
उग्रवादी संगठन टीपीसी ने सोमवार को बालूमाथ के कुमरांगकला व शिवपुर रेलवे साइंडिंग व चंदवा के कामता, हरैया समेत कई स्थानों पर पोस्टर व बैनर लगाया था. जिसमें सीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों को सचेत करते हुए 13 से लेकर 16 दिसंबर तक परियोजना बंद रखने की चेतावनी दिया गया था.
इसे भी पढ़ें –ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
सुबह 9 बजे से चालू किया गया काम
वही पोस्टर के जरिये कहा गया था कि चार दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन का कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा. जिसके बाद कोलियरी में आउटसोर्सिंग कम्पनी ने डर से काम बंद कर दिया था. लेकिन प्रशासन की पहल पर आज सुबह 9 बजे मगध फेज 3 में आउटसोर्स का काम चालू कर दी गया है.