Bokaro : बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन की ओर से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया. यह आयोजन ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में किया गया. एसोसिएशन के महासचिव सुजीत चौधरी ने बताया कि जिले में रक्त की कमी को देखते हुए उनकी संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए. ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर ने एसोसिएशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी व्यावसायिक संस्थाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.
शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्य्क्ष सुभाष चन्द्र मंडल, संयुक्त सचिव निशार आलम, सुमंत पांडे, सुनील शर्मा, सीतेश सिंह, ब्लड शेयर एनयू के संस्थापक अनुपम कुमार सौरव आदि का योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल के बहाने बाबूलाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा