Lagatardesk : तमिल सुपरस्टार विजय कि अपकमिंग फिल्म ‘थलापति 69’ जल्द ही रिलीज होगी. इस फिल्म के बाद एक्टर विजय बड़े पर्दे पर नजर नहीं आएंगे.ये फिल्म उनके करियर की लास्ट फिल्म होगी. इस फिल्म विजय थलापति के साथ पूजा हेगड़े नजर आयेंगी. जो अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
Update oda vandhurkom 🤗
69% completed ███░░#Thalapathy69FirstLookOnJan26 🔥#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP @ActionAnlarasu… pic.twitter.com/FA2MbAjdAY— KVN Productions (@KvnProductions) January 24, 2025
“>
मेकर्स ने लिखा
तो वही मेकर्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.जिसमें उन्होंने फिल्म का अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 69% पूरी हो चुकी है.
साथ ही फिल्म के फर्स्ट की भी जानकारी दी.जो रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. केवीएन प्रोडक्श ने विजय की अब तक की तमाम फिल्मों को मिलाकर एक शानदार वीडियो बनाया जिसमें ‘थलापति 69’ समेत उनकी फिल्मों की झलक है.
कब रिलीज होगी फिल्म
थलापति विजय की यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. तो वहीं एक्टर ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ली है. कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख 250 करोड़ रुपये चार्ज करते है.