Lagatardesk : एक्ट्रेस सारा अली खान रविवार शाम देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंची और उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना किया. साथ ही मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया और गर्भ गृह में ले जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा कराई. सारा अली खान ने जलाभिषेक किया और देर शाम मंदिर पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना किया
सारा अली खान ने किए अन्य 22 मंदिरों के दर्शन
पूजा-अर्चना के बाद एक्ट्रेस बाबा बैजनाथ के श्रृंगार दर्शन में शामिल हुईं. इसके बाद उन्होंने मंदिर कैंपस में मौजूद अन्य 22 मंदिरों का भी दर्शन किया. जानकारी के मुताबिक सारा अली खान इन दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए निकली हैं. देवघर स्थित बाबा मंदिर वह ओडिशा से सड़क के रास्ते पहुंची थी. इस दौरान वह देवघर में 4 घंटे से अधिक समय बिताया.