Prayagraj : भारत में एकता जरूरी है. अगर भारत पर संकट आया तो इसका मतलब सनातन धर्म पर संकट आना है. अगर संकट आ गया, तो कोई संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के महाकुंभ में सनातन धर्म को लेकर यह बात कही. योगी ने याद दिलाते हुए कहा, भारत की सनातन संस्कृति दुनिया में तलवार के दम पर नहीं पहुंची, बल्कि अपने सद्भाव के उपदेश के जरिए पहुंची है.
#WATCH | Prayagraj | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath met Sringeri Shankaracharya Bharati Teertha Ji Maharaj at Sri Kalyan Seva Ashram.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/7K2vLF5ikj
— ANI (@ANI) January 25, 2025
#WATCH | Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath says, “We are all fortunate to have the opportunity to witness #Mahakumbh2025… A large number of people took a holy dip at the Triveni Sangam – the sacred confluence of the rivers Ganga, Yamuna and Saraswati on the occasion of Paush… pic.twitter.com/RxJYYS2Uxp
— ANI (@ANI) January 25, 2025
#WATCH | Devotees brave morning chill to take holy dip at Sangam during the ongoing Mahakumbh in Uttar Pradesh’s Prayagraj. pic.twitter.com/M2WxNLC9Ho
— ANI (@ANI) January 25, 2025
योगी ने कहा कि जितना सकारात्मक माहौल होता है, उतनी ही चुनौतियां भी होती है. याद रखो कि किसी भी धर्म में 2 चीजों पर ध्यान रखना होगा. सनातन धर्म एक वट वृक्ष है, इसकी तुलना झाड़ से मत करो. मुख्यमंत्री योगी ने इस क्रम में कहा, दुनिया में अन्य संप्रदायों की उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म, यही मानव धर्म है. कुंभ से यही संदेश देना है.
हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ2025 का साक्षी बनने का अवसर मिला
योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मोदी भी कहते हैं कुंभ का संदेश यही है कि एकता से ही देश अखंड रहेगा. भारत सुरक्षित रहेगा तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा. अगर भारत पर संकट आयेगा तो वो संकट सनातन धर्म पर आएगा और अगर सनातन धर्म के ऊपर संकट आयेगा तो फिर भारत में कोई भी संप्रदाय अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करेगा, इसलिए ध्यान रखना है कि संकट की नौबत ही आने न पाये. एकता का संदेश देना जरूरी है. हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें महाकुंभ2025 का साक्षी बनने का अवसर मिला… पौष पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम – त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि यह सदी भारत की है. योगी आदित्यनाथ ने श्री कल्याण सेवा आश्रम में श्रृंगेरी शंकराचार्य भारती तीर्थ जी महाराज से मुलाकात की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3