Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. समारोह में प्रखंड व अंचल कार्यायल के कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे सही जन प्रतिनिधियों का चयन कर देश के विकास में भागीदार बनें.
बीडीओ ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है. हमें इसके प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. मौके पर सीओ अविनाश रंजन, बीपीआरओ संजय कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, रवींद्र बर्णवाल, प्रमोद कुमार, आदित्य कुमार, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : सहारा समूह को झारखंड सरकार का अल्टीमेटम, 15 दिन के अंदर लौटाएं निवेशकों का पैसा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3