Simdega: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अर्जुनटोली के पास हुई. मृतक की पहचान अर्जुन टोली निवासी विनय केरकेट्टा के रूप में की गई है. वहीं घायल अंकित केरकेटा और किशोर केरकेटा भी अर्जुन टोली के हैं. मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक से बाजार से अपने घर अर्जुनटोली लौट रहे थे. इसी क्रम में अर्जुनटोली मोड़ के समीप कार से सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि इस घटना में विनय केरकेट्टा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अंकित और किशोर गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-rahul-gandhi-also-in-aaps-list-of-dishonest-people-pravesh-verma-made-kejriwals-cutout-take-a-bath-in-yamuna/">दिल्ली
चुनाव : आप की बेईमानों वाली लिस्ट में राहुल गांधी भी… प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना स्नान कराया… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

सिमडेगा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
