Lagatardesk : फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ब्रांड के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया है.इसमें एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए है. पार्टी की थीम ब्लैक थी, जिसमें तैयार होकर हर हसीना कमाल लग रही थी. शो की शुरुआत दीपिका पादुकोण ने किया .
दीपिका पादुकोण
दीपिका ने स्टाइलिश व्हाइट आउट्फिट में रैम्प वॉक किया . मां बनने के बाद पहली बार एक्ट्रेस रैंप वॉक पर नजर आ रही है. व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ ब्लैक लेदर ग्लव्स पर ब्रेसलेट और हेडबैंड ने उनके लुक में चार चांद लगा दिया .साथ ही उनके साथ सब्यासाची भी नजर आ रहे है. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे है.
ब्लैक साड़ी में आलिया ने लूटी महफिल
View this post on Instagram
“>
वहीं आलिया भट्ट ने इवेंट के लिए ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहने नजर आ रही है.जिसमें आलिया बेहद खूबसूरत लग रही है .इस आउटफिट के साथ उन्होंने कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स और हेयर बन के साथ पेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
सोनम कपूर का वेस्टर्न अंदाज
View this post on Instagram
“>
सोनम कपूर के लुक ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी है. एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए वेस्टर्न लुक को चूना. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक वनपीस और फर जैकेट के साथ पूरा किया .
बिपाशा बसु ने भी ढाया कहर
बिपाशा बसु भी इस इवेंट का हिस्सा बनी .उन्होंने इवेंट में ब्लैक साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर के साथ अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट किया. उन्होंने साड़ी के लिए फुल स्लीव ब्लाउज और हाई बन के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया.
शारवरी वाघ
View this post on Instagram
“>
तो वहीं शारवरी वाघ ब्लैक नेट साड़ी में नजर आई . जिसके साथ उन्होंने ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज मैच किया है. एक्ट्रेस लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप में काफी स्टनिंग लग रही है.