Patna: प्रदेश में विकास के प्रति गंभीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एयरपोर्ट का विस्तार करने में जुटे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने अब कोसी क्षेत्र के हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा एयरपोर्ट से छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इससे सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के लोगों को फायदा होगा.
एडीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण और विस्तार का काम शुरू किया जाएगा. विस्तारित रनवे छोटे विमानों की उड़ानों के लिए उपयुक्त होगा, जिससे कोसी क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा. हवाई सेवा शुरू होने के बाद व्यापार, पर्यटन और अन्य गतिविधियों में तेजी आएगी. इससे कोसी क्षेत्र का तेजी से विस्तार होगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
एडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन की नापी का काम पूरा हो चुका है. वर्तमान में एयरपोर्ट का रनवे 950 मीटर लंबा और 800 फीट चौड़ा है, जो व्यवसायिक उड़ानों के लिए पर्याप्त नहीं है. योजना के तहत रनवे की लंबाई 2.5 किलोमीटर से अधिक की जाएगी, ताकि छोटे व्यवसायिक विमानों का संचालन संभव हो सके. विस्तार के लिए एयरपोर्ट के पश्चिमी भाग में करीब पौने दो किलोमीटर लंबी और 700 फीट चौड़ी अतिरिक्त जमीन चिह्नित की गई है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3