Mau : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भाजपा नेताओं द्वारा डुबकी लगाने पर हल्ला बोला है. बता दें कि आज महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य संतों के साथ संगम स्नान किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा नेता कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन इससे कोई गरीबी दूर नहीं होने वाली है. एक तरफ नरेंद्र मोदी संविधान को सलाम करते हैं और दूसरी तरफ उसके खिलाफ़ हर काम करते हैं. नरेंद्र मोदी के झूठे वादों से मूर्ख मत बनो. क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाती है?
मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ़ रहे हैं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जब बच्चे भूख से मर रहे होते हैं, तो ये लोग गंगा में डुबकी लगाने और एक-दूसरे से होड़ करने में लगे हुए हैं, कहा कि आरएसएस-बीजेपी के लोग देशद्रोही हैं. गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करना जरूरी है. खड़गे ने कहा, मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किये हैं कि ये सात जन्म में भी स्वर्ग नहीं जायेगे. भाजपा के लोग मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ़ रहे हैं. एक तरफ भागवत बोलते हैं कि ऐसा मत करो और दूसरी तरफ वो ऐसा ही करते हैं. कहा कि आज भाजपा -RSS के लोग कांग्रेस को बुरा-भला कहते हैं, लेकिन इन लोगों ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया. ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे. अंग्रेजों की नौकरी करते थे.
#WATCH | Indore, MP | Congress National President Mallikarjun Kharge says, “On one hand Narendra Modi salutes the Constitution and on the other, he does everything against it… Don’t be fooled by Narendra Modi’s false promises. Does taking a dip in Ganga alleviate poverty?…… pic.twitter.com/hx5Jfsf9IZ
— ANI (@ANI) January 27, 2025
नरेंद्र मोदी कहते थे- ‘अबकी बार 400 पार’
400 पार की बात तो छोड़िए, BJP बहुमत में भी नहीं है। नरेंद्र मोदी तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चला रहे हैं।
जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगी।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 महू, मध्य प्रदेश pic.twitter.com/i0LlI7nWbm
— Congress (@INCIndia) January 27, 2025
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, “While the whole world is talking about the Mahakumbh, India’s biggest Opposition party is negating it. Crores of people are pained to hear the statement made by Congress President Mallikarjun Kharge on Mahakumbh. He said- “Will poverty… pic.twitter.com/aDsCpqNFZQ
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह के बयान शर्मनाक : भाजपा
खड़गे के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी तक किसी बड़े कांग्रेस नेता ने संगम स्नान नहीं किया है. भाजपा इस बात को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, जब पूरी दुनिया महाकुंभ के बारे में बात कर रही है, तो भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी इसे नकार रही है. महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान को सुनकर करोड़ों लोग दुखी हैं. उन्होंने कहा- क्या गंगा स्नान करने से गरीबी दूर हो जायेगी? क्या लोगों को रोजगार मिलेगा?.
क्या मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसी अन्य धर्म के लिए ऐसा कह सकते हैं? सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह के बयान शर्मनाक हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को अपनी सनातन विरोधी सोच को स्पष्ट करना चाहिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सनातन धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी
कांग्रेस अध्यक्ष मध्य प्रदेश के मऊ में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली में बोल रहे थे. कहा कि भाजपा नेताओं में गंगा स्नान की होड़ लगी है, लेकिन इससे गरीबी दूर नहीं होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कभी भी धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली में भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, 400 पार की बात तो छोड़िए, भाजपा केंद्र में बहुमत में भी नहीं है. नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चला रहे हैं. जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगी.खड़गे के बयान पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. माना जा रहा है कि भाजपा को इस बयान से बड़ा मौका मिल गया है.
खबर है कि पीएम मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे
अमित शाह द्वारा संगम स्नान किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले सीएम योगी ने अपनी पूरे कैबिनेट के साथ यहां स्नान कर चुके हैं. खबर है कि पीएम मोदी पांच फरवरी को वे प्रयागराज पहुंचेंगे और सीएम योगी उनके साथ स्नान करेंगे.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3