गोड्डा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Godda : गोड्डा जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह गोड्डा के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. मंत्री ने जिलेवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए लोगों से उनके आदशों को अपने जीवन में उतारने की अपील की. कहा कि झारखंड का गठन जनजातियों व सामाजिक-आर्थिक रूप से हाशिए पर खड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से किया गया था. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है. खुशहाल झारखंड बनाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर चलना होगा.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक जल्दी पहुंचाने के प्रयास में जुटी है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन, राज्य संपोषित योजना, पोशाक वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य कई योजनाओं के जरिए राज्य की जनता का विकास किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. आईआरबी, जैप, महिला पुलिस व स्कूली बच्चों ने आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी. डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं.
यह भी पढ़ें : वरीय अधिकारियों का ट्रांस्फर पोस्टिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कई IPS थे संपर्क में
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3