Lagatardesk : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती है.हाल ही में एक्ट्रेस का टट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकीरी दी. स्वरा ने दो पोस्ट शेयर किया है.
साथ ही उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया हैं. जिसमें उन्होंने एक्स अकाउंट सस्पेंड होने की वजह बताई है. एक्ट्रेस ने लिखा -मेरा ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया है.रिपब्लिक डे विश करने के लिए और मैं मजाक नहीं कर रही हूं.
View this post on Instagram
“>
स्वरा के इस ट्वीट के बाद हुआ अकाउंट सस्पेंड
दरअसल एक्ट्रेस ने एक्स पर 30 जनवरी को दो पोस्ट डाला था. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा –गाधी हम शर्मिन्दा है .तेरे कातिल जिंन्दा हैं.और दूसरे में उनकी बेटी की तस्वीर है, जिसमें उसका चेहरा छुपा हुआ है. वो भारत का झंडा लहरा रही है. साथ में लिखा है- गणतंत्र दिवस की बधाई. इस पोस्ट के कारण एक्स ने स्वरा का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है.
एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट भी लिखा है.’डियर एक्स, दो ट्वीट्स की दो फोटोज को कॉपीराइट उल्लंघन बताया गया है. इस आधार पर मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया, मैं अब इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं. मैंने वो दो फोटोज शेयर की हैं.
स्वरा ने फरवरी 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है. फिलहाल स्वरा अपने मदरहुड का आनंद ले रही हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म मीमांसा में देखा गया था .जो 2022 में रिलीज हुई थी.