Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने कहा है कि हेमंत सरकार को यह बताना चाहिए कि मंईयां सम्मान योजना में बंगाल कनेक्शन क्या है. उन्होंने आशंका जताई कि पश्चिम बंगाल के जिस यूसुफ खान और सूफनी खातून के द्वारा फर्जीवाड़ा करने की बात कही जा रही है और दोनों का पश्चिम बंगाल का जो पता बताया जा रहा है. जांच करने पर वो पता भी फर्जी हीं निकल सकता है. आशंका है कि इस घोटाले और फर्जीवाड़े का तार कहीं देश के बाहर से भी न जुड़ा हो. यह सहज हीं समझा जा सकता है कि राज्य के एक एक जिले से बारह बारह हजार आवेदन हीं फर्जी भरे गए हों तो राज्य की असली मईया को यह लाभ कितना मिल रहा है!
योजना की असली हकदार महिलाएं काट रही प्रखंडों के चक्कर
चौरसिया ने कहा कि योजना की असली हकदार राज्य की महिलाएं प्रखंडों के चक्कर काट रही हैं. बिचौलिए नाजायज तरीके से एकमुश्त योजना की राशि हड़प रहे हैं. इतना बड़ा फर्जीवाड़ा बगैर अधिकारियों के मिलीभगत के नहीं हो सकता है. हेमंत सरकार यदि राज्य की असली हकदार महिलाओं के प्रति थोड़ी भी संवेदना रखती हो तो इस मामले को गहनता से जांचकर दोषी अधिकारियों और कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करे, साथ ही साथ योजना से छूटी हुई असली हकदार राज्य की महिलाओं को शीघ्रता से योजना का लाभ देने की कवायद करे. हेमंत सरकार से मांग की है कि राज्य की विधवा, दिव्यांग और वृद्धों के पेंशन राशि की बढ़ोतरी करते हुए उसे पांच हजार मासिक करे साथ ही महीनों से रुके इनकी पेंशन राशि को शीघ्र भुकतान करे.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल का चुनाव आयोग को जवाब, हरियाणा से 7ppm का पानी यमुना में आया, नायाब सैनी पर करें FIR
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3