NewDelhi : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, संसद भवन परिसर में हुई बैठक में बजट को मंजूरी दी गयी. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट आज पेश होगा. गरीब और मिडिल क्लास को बड़ी राहत की उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी. कैबिनेट की बैठक से पूर्व वे वित्त मंत्रालय पहुंची और यहां अपनी बजट टीम से मिलीं. वित्त मंत्रालय के बाहर बजट डॉक्युमेंट और पूरी टीम के साथ फोटो सेशन कराया.इसके बाद वे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अंतरिम बजट के बारे में जानकारी दी और उनके साथ ब्रेकफास्ट किया.
Union Cabinet approves the Union Budget 2025-26
Read @ANI Story | https://t.co/uu0V5JoE3Z#UnionBudget #UnionCabinet #BudgetSession pic.twitter.com/tlmdFegnBM
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2025
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Pankaj Chaudhary meet President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025, today in Lok Sabha pic.twitter.com/ZSbZQyd2GE
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present #UnionBudget2025 at the Parliament today. pic.twitter.com/T59lxfo5YT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is all set to present #UnionBudget2025 in the Parliament today.
She will present and read out the Budget through a tab, instead of the traditional ‘bahi khata’. pic.twitter.com/Iky9TSOsNW
— ANI (@ANI) February 1, 2025
महंगाई से त्रस्त जनता को बजट में नीतिगत एलानों की उम्मीद
बता दें कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. खासकर खाने-पीने की चीजें, सब्जियों, खाद्य तेलों और दूध की कीमतों में इजाफा हो रहा है, इसका का असर सीधा आम आदमी की रसोई पर पड़ा है. खराब मौसम के कारण सब्जियों और दालों की आपूर्ति प्रभावित होने से आम आदमी की थाली से ये चीजें लगभग गायब हो रही हैं. इसके अलावा. खाद्य तेलों की कीमतें काफी बढ़ गयी है. इसका कारण आयात शुल्क में इजाफा करना बताया गया है. दूध की कीमतों भी बढ़ी हैं. महंगाई से त्रस्त जनता को बजट में कुछ नीतिगत एलानों की उम्मीद है. जिससे उन्हें आने वाले दिनों में महंगाई से निजात मिले.
10 लाख तक आय हो सकती है टैक्स फ्री
जानकारों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े बड़े बदलाव का ऐलान कर सकती हैं. उम्मीद है कि नये टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख तक आय टैक्स फ्री हो सकती है.
पेट्रोल-डीजल भी हो सकते हैं सस्ते
कहा जा रहा है कि केंद्रीय बजट में महंगाई का बोझ कम करने के लिए CII की सिफारिश मानते हुए मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है. इससे पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं. अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3