Lagatardesk : सिंगर उदित नारायण अपने रोमांटिक गानों के लिए काफी मशहूर हैं, हाल ही में सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है,जो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में उदित नारायण ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाते नजर आ रहे है. इसी दौरान कई फीमेल फैंस सिंगर के साथ सेल्फी लेते नजर आ रही है.सिंगर घुटने के बल पर बैठ जाते हैं. और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते हैं .इसके बाद उनके गालों पर किस करते नजर आ रहे है.
Lol😭
pic.twitter.com/bIVc4VJr2d— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 31, 2025
“>
भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी ने फैंस को स्टेज के पास जाने से रोक दिया. जिसके बाद उदित ने सिक्योरिटी को इशारा करते हुए उनहे आने का इसारा किया. इसके बाद लड़की ने सेल्फी क्लिक करने के बाद उदित के गाल पर किस किया. इसके बाद उन्होंने मुड़कर उस फीमेल फैन के होठों पर किस किया. जिसके बाद दर्शकों चिल्ला उठे. इसके बाद उदित नारायण ‘टिप-टिप बरसा पानी’ की एक लाइन गाते हुए – ‘मेरे बस में नहीं मेरा मन मैं क्या करूं .गाने लगे
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कहा
यकीन नहीं होता कि दिग्गज गायक उदित नारायण लाइव कॉन्सर्ट शो में इतना भद्दा व्यवहार कर रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल यह है. कि कौन ज्यादा घिनौना है – फीमेल ऑडियंस या आर्टिस्ट उदित नारायण