Ranchi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025 का बजट पेश किया, लेकिन झारखंड के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई.
सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना से झारखंड को फायदा
बजट में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना का उल्लेख किया गया है, जो झारखंड के लिए महत्वपूर्ण है. राज्य में 38,000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं और यहां कुपोषण की समस्या गंभीर है.
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से झारखंड के किसानों को फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है, जिससे झारखंड के 21.5 लाख किसानों को सीधा लाभ होगा.
महिला और एससी-एसटी उद्यमियों के लिए फंड देने की घोषणा
महिला और एससी-एसटी उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की गई है, जो झारखंड के उद्यमियों के लिए फायदेमंद होगी.
इसे भी पढ़ें –मारपीट और गोलीबारी केस में पूर्व पार्षद असलम व अन्य के खिलाफ कार्रवाई पर लगी रोक
[wpse_comments_template]