सेमिनार में जुटे झारखंड व बिहार के कृषि वैज्ञानिक
Godda : देश को तिलहन व दलहन उत्पादन बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ी पहल की जा रही है. इसके तहत देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को अलग–अलग जोन में बांटकर सेमिनार के जरिए रणनीति तैयार की जा रही है. यह बातें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कुलपति एससी दुबे ने कहीं. वह सोमवार को तिलकामांझी कृषि कॉलेज गोड्डा में आयोजित अटारी जोन 4, पटना की ओर से आयोजित सेमिनार में भाग लेने आए थे. सेमिनार में झारखंड व बिहार के 68 कृषि कॉलेजों के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया. बीएयू के कुलपति दुबे ने इस मौके पर बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के कुल करीब 750 सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को अलग-अलग जोन में बांटकर जोनल मीटिंग व रायशुमारी की जा रही है. इसमें दलहन और तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में करीब 57 प्रतिशत तिलहन आयात किया जा रह है. इसी प्रकार दलहन उत्पादन में भी देश पीछे है. सेमिनार में प्रजेंटेशन के माध्यम से वस्तुस्थिति पर चर्चा की गई. दूसरे दिन मंगलवार को भी मंथन का दौर जारी रहेगा. इस दौरान अगले वित्तीय वर्ष के लिए रूपरेखा तैयार कर उस पर काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, एक घायल, लड़की के पिता समेत दो पर केस दर्ज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3