Gomiya: लूटपाट की योजना बना रहे एक अपराधी को गोमिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी की गिरफ्तारी गोमिया थाना क्षेत्र के होसीर उच्च विद्यालय मैदान के पास से हुई है. गिरफ्तार हुए अपराधी की पहचान सूरज के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली सहित कई अन्य सामान बरामद किये हैं. हालांकि मौके पर मौजूद कई अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी को मिली सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी चंदन झा को सूचना मिली थी कि गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर उच्च विद्यालय के मैदान में कुछ अपराधी हथियार के साथ लूटपाट की योजना बना रहे हैं. एसपी के आदेश के बाद गोमिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसी दौरान पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद अपराधी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को धर-दबोचा.
हथियार के बल पर लूटने की बनाई थी योजना
गिरफ्तार अपराधी सूरज गोप ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ लूटपाट के लिए आया था. उसके साथ मिलकर गोमिया थाना क्षेत्र के साडम बाजार के तेनुघाट डैम रोड में हथियार के साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने पहुंचकर अपराधियों के मंसूबे को विफल कर दिया. सूरज ने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों ने रामगढ़ के एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को भी लूटने की योजना बनाई थी, परंतु पुलिस की सक्रियता से वे लोग भाग गए थे.