LagatarDesk : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब वे 19 फरवरी से शुरू हो रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले थे. हालांकि मार्कस स्टोइनिस अभी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
View this post on Instagram
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रहेगा पूरा फोकस
क्रिकेटर ने कहा कि वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे है, यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वनडे क्रिकेट से अलग होने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यही सही समय है. मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि वो अब अपना पूरा फोकस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देंगे.
स्टोइनिस के फैसले का चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ेगा असर
स्टोइनिस का यह निर्णय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम पहले से ही मिचेल मार्श और पैट कमिंस जैसे दो बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के खतरों की मार झेल रही थी. ऐसे में अब स्टोइनिस के संन्यास ने टीम की उम्मीदों को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
स्टोइनिस का वनडे करियर
मार्कस स्टोइनिस ने 71 वनडे मैचों में 1495 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 48 विकेट चटकाए. उनका वनडे करियर अगस्त 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ और उनका आखिरी मैच नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ.