Ranchi: कोल इंडिया रांची मैराथन दौड़ का आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें देशभर से 10 हजार से अधिक धावक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 9 फरवरी को मोरहाबादी स्टेडियम में होगा. प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में बांटा गया है. 5 किमी, 10 किमी, हाफ मैराथन (21 किमी) और फुल मैराथन (42 किमी) में विभाजित किया गया है. जिसमें कुल पुरस्कार राशि 35.10 लाख रुपया है. मैराथन सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस अवसर पर देश की मुक्केबाज मैरी कॉम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. इसके अलावा कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह, कोल इंडिया के निदेशक और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे.
24 राज्य व 7 केद्र शासित प्रदेशों के धावक होंगे शामिल
प्रतियोगिता में 24 राज्य औऱ केंद्र शासित प्रदेशों के धावकों ने पंजीकरण कराया है. 5 किमी दौड़ को छोड़कर अन्य तीन प्रमुख श्रेणियों के पुरुष एवं महिला वर्ग में टॉप 10 विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. मैराथन को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा पंजीकृत किया गया है. एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित है.
इसे भी पढ़ें – LG के निर्देश पर एसीबी की टीम भाजपा के 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3