Chatra: राज्य में झामुमो के सत्तासीन होने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इसे लेकर अब झामुमो प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मालेश्वर प्रसाद साहू ने की. बैठक में केंद्रीय सदस्य मनोज कुमार चंद्रा, जिला संयोजक वंदना सिंह, सरोज देवी और पूर्व जिला अध्यक्ष पवन कुमार साहू मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में प्रखंड स्तरीय पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया.
बैठक में 20 फरवरी तक सभी पंचायत में पंचायत कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि पंचायत कमेटी गठन के बाद 25 फरवरी तक हर हाल में प्रखंड कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. कमेटी का गठन प्रखंड संयोजक मंडली की उपस्थिति में होगा. बैठक में प्रखंड सचिव भूपेन्द्र ठाकुर, रविंद्र सिंह, रामटहल तुरी, गोपाल सिंह, सुनील साहू, अर्जुन साव, मोहन यादव, बालेश्वर उरांव, नेमधारी महतो, रमन साहू, संदीप कुमार साहू, गिरधारी यादव, कृष्णा साव, अलोक रंजन, सलीम अख्तर, धरम महतो, अघनु महतो, सुरेश यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3