Jamua (Giridih) : महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं ने बुधवार को जमुआ स्टेशन पर जमकहर हंगामा मचाया. गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही पहुंची जमुआ स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया और कई खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. दरअसल, जमुआ स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले सैकड़ों यात्रियों की भीड़ थी. ट्रेन के जमुआ स्टेशन पर पहुंचने सक पहले से ही सभी डिब्बे में खचाखच भरे थे. जमुआ स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों के गेट नहीं खोले गए. इससे स्टेशन पर ट्रेन का इंतराज कर रहे लोग गुस्से में आ गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. पथराव कर व शीशा तोड़कर गेट खोला. लेकिन कुछ ही लोग किसी तरह ट्रेन पर चढ़ पाए, बाकी लोगों को लौटना पड़ा.
इसी बीच परीक्षा देने दिल्ली जा रहे एक दिव्यांग और एक छात्रा ट्रेन में नहीं पाए. इससे नाराज होकर दोनों ने पटरी पर जाकर ट्रेन के आगे बैठ गए. वहीं जगह नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों यात्री भी पटरी पर आकर जम गए और ट्रेन को आगे जाने से रोक दिया. सूचना मिलते ह जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची ट्रैक जाम किए लोगों को हटाया. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश पर हमलावर हुए योगी, चुपके से महाकुंभ में डुबकी लगा ली, लोगों को मना कर रहे…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3