Ranchi: झारखंड में इस बार टमाटर की बंफर पैदावर हुई है. लेकिन इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. उन्हें लागत कीमत भी नहीं मिल पा रही है. राज्य के चतरा, लातेहार और पलामू समेत कई जिलों के किसान टमाटर की बंपर पैदावार से नुकसान में हैं. टमाटर की कीमतें 2 से 3 रुपए प्रति किलो तक गिर गई हैं. कुछ जगहों पर टमाटर एक रुपए किलो बिक रहा है. लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें –आयुष्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार ले रही अव्यवहारिक फैसलाः बाबूलाल मरांडी
किसानों को लाखों रुपए का नुकसान
किसानों ने बताया कि टमाटर का भाव इतना गिर गया है कि मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है. टमाटर के बाजार भाव दो रुपए किलो रहने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. एक कैरेट में 40 से 50 किलो टमाटर होता है. जो सिर्फ 30 से 35 रूपए में ही बिक रहा है. यह किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गया है.
फूलगोभी से भी किसानों को नुकसान
फूलगोभी से भी किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. जिसका कर्ज अब तक नहीं चुका पाए हैं. किसान ट्रांसपोर्टिंग और मजदूरी के खर्च को देखते हुए फसल खेतों में ही छोड़ने को मजबूर हैं. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे टमाटर बेकार पड़े हैं और किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है. टमाटर का भाव इतना गिर गया है कि मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है.
इसे भी पढ़ें –सिख विरोधी दंगा, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार एक और मामले में दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाई जायेगी सजा