Search

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मास्को में व्लादिमीर पुतिन से मिले

NewDelhi :  द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ पर रूस में आयोजित समारोह में भारत की ओर से भाग ले रहे  रक्षा राज्य मंत्री  व  रांची सांसद संजय सेठ ने आज शुक्रवार को मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. संजय सेठ ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस के समर्थन के लिए पुतिन का आभार व्यक्त किया. एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, श्री सेठ ने लिखा, रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. लिखा कि 80वें विजय दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भोज में भारत का प्रतिनिधित्व किया. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. रूसी उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर फोमिन के साथ बैठक की रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने रूसी उप रक्षा मंत्री कर्नल जनरल अलेक्जेंडर फोमिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी भाग लिया, इस बैठक में बहुआयामी सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई दोनों नेताओं ने मौजूदा संस्थागत तंत्र के ढांचे के भीतर इन संबंधों को और गहरा करने पर सहमति जताई. द्वितीय विश्व युद्ध के बलिदानी सैनिकों की समाधि पर श्रद्धांजलि  दी संजय सेठ ने द्वितीय विश्व युद्ध के बलिदानी सैनिकों की समाधि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया.   इसे भी पढ़ें :पटियाला">https://lagatar.in/patiala-house-court-sends-tahawwur-rana-to-judicial-custody-till-june-6/">पटियाला

हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा 
 
Follow us on WhatsApp