Ramgarh: डीडीसी रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला कौशल अनुश्रवण (DSM) एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक हुुई. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत के ने डीडीसी सहित समिति के अन्य सदस्यों को जिला कौशल अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी. बताया कि समिति द्वारा जिले में कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशने एवं उस दिशा में आगे कार्य करने को लेकर समिति का गठन किया गया है.
बैठक के दौरान डीडीसी के द्वारा समिति के अन्य सदस्यों के साथ रामगढ़ जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देने, रोजगार मेला आयोजित करने, निजी क्षेत्र में नियुक्ति एवं प्लेसमेंट, स्वरोजगार को बढ़ावा देने, कौशल प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार, एक्सपोजर विजिट आयोजित करने, जिला स्तर पर ही युवाओं को नियुक्ति प्रदान करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जिले में कौशल विकास को बढ़ावा देने को लेकर कई सुझाव भी दिए गए. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण श्रमाधान पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, जिला अग्रनी प्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3