Search

झारखंड में खुद बीमार पड़ गयी 108 एंबुलेंस सेवा : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार पड़ गयी है. अधिकांश एंबुलेंस खराब हैं और उचित रख रखाव के अभाव में धूल फांक रहे हैं. गंभीर हालत में तड़पते मरीजों के लिए यह स्थिति घातक बन सकती है. बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि जब जमीनी स्तर पर साधारण एंबुलेंस भी काम नहीं कर रही, तब सरकार एयर एंबुलेंस शुरू करने की बात कर रही है. क्या यह असल समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं तो और क्या है? हेमंत जी, पहले सड़कों पर दौड़ती एंबुलेंस सही करिये, फिर एयर एंबुलेंस का शिगूफा छोड़िए! https://twitter.com/yourBabulal/status/1900112368782463247

Follow us on WhatsApp