Palamu : शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मने, इसको लेकर पलामू पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर पलामू के जोनल आईजी सुनील कुमार भास्कर ने पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश और पलामू, गढ़वा व लातेहार एसपी के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश भी दिये गये.
जोनल आईजी सुनील भास्कर ने बताया कि पलामू जोन के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है.
सभी जगह शांति-समिति की बैठक में होली के त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाने पर जोर दिया गया है. होली के दिन रमजान का जुमा भी पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
होली, ईद, रामनवमी समेत अन्य त्यौहारों को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार में 2354 लोगों के खिलाफ 126 बीएनएनएस के तहत कार्रवाई की गयी है. होली में शराब की तस्करी ना हो, इसको लेकर भी पुलिस चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
इधर पलामू जोन के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि शराब पीकर हुंडदंगई करने वाले और डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश है. मॉक ड्रिल भी किया गया हैं.