Ranchi: चतरा जिले के हंटरगंज थाना प्रभारी को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया. हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के बाद निलंबित कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया है. मनीष कुमार ने जून 2024 में हंटरगंज के 42वें थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला था. उन पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इन आरोपों की पुष्टि के बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पहले भी पुलिसकर्मियों के अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई की है. हाल ही में, उन्होंने सरायकेला जिले के चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया था. इसके अतिरिक्त, डीजीपी ने सभी जिलों के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी आम जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करें. इस प्रकार, झारखंड पुलिस विभाग भ्रष्टाचार और अनुचित व्यवहार के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है ताकि जनता का विश्वास और कानून व्यवस्था बनी रहे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को धरना पार्टी करार दिया, कहा, सभी वादे पूरे करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3