Jamshedpur : शहर के मानगो डिमना रोड नंबर 5 गंगा मेमोरियल के पास सरकारी जमीन पर शव दफनाने को लेकर हंगामा हो गया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने शव दफनाने से रोक दिया, तब वहां के आदिवासियों ने शव के साथ खूब हंगामा किया. सुबह से लेकर शाम तक हो-हंगामा होता चलता रहा. अंत में एडीसी, एलआरडीसी और सीओ पहुंचे तब वार्ता शुरू हुई. इस बीच मंत्री चंपई सोरेन भी आदिवासियों के साथ आ गए. अंत में निर्णय लिया गया कि दो दिनों के बाद ही फैसला होगा कि शव दफनाने के लिए किसी को अनुमति दी जाएगी या नहीं.
इसे भी पढ़ें- लापता नाबालिग का शव बरामद, परिजनों ने छतरपुर एनएच 98 मेदिनीनगर- पटना मुख्य मार्ग को किया जाम
आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि जहां पर वे शव दफनाने के लिए पहुंचे हुए हैं वहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके कई लोगों ने दुकानें बना ली हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से मना नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि वे पुस्तों से यहां पर शव दफनाते आ रहे हैं. अब उन्हें ऐसा करने से क्यों रोका जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, घंटो सड़क किनारे पड़ा रहा शव