LagatarDesk : पूर्व सेबी चीफ माधबी बुच पर एफआईआर करने का आदेश की खबरों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने शुरुआत में ही करीब 300 अंकों का गोता लगाया है. 10 बजे सेंसेक्स 372.66 अंकों की गिरावट के साथ 72825.44 के लेवल पर आ गया है. वहीं निफ्टी भी 104.50 अंक फिसलकर 22.27.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. यह 324.85 अंक (0.68%) टूटकर 48019 के लेवल पर नजर आ रही है. निफ्टी मिडकैप भी 630.0 अंक (1.36%) गिरकर 47284.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में सुनामी देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 1400 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. इस बीच शनिवार को मुंबई की एंटी करप्शन ब्यूरो की अदालत ने सेबी के पूर्व चेयरमैन माधवी बुच समेत अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 11 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं 19 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक 2.20 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, भारती एयरटेल और लार्सेन के शेयर शामिल हैं. जबकि टप लूजर की श्रेणी में इंडसइंड बैंक, रिलायंस, अडानी पोर्ट्स, जोमैटो और बजाज फिनसर्व के शेयर शामिल हैं.
एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचयूएल, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंकस टाइटन और सनफार्मा के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.