Lagatardesk : एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग शुरू कर दी है. जो दिवीली के मौके पर रिलीज होगी .हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक प्रेम कहानी की जरूरत थी, दुर्भाग्य से यह एक खूनी कहानी है. ‘थामा’ दिवाली 2025 के लिए खुद को तैयार रखें’ यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी
फिल्म की कहानी
‘थामा’ दो समयसीमाओं में सेट है, लेकिन ताजा चर्चा यह है कि फिल्म में एक प्रेम कहानी है कथित तौर पर यह वैम्पायर कॉमेडी फिल्म की कहानी में एकतरफा प्यार दिखाया जाएगा, जहां आयुष्मान एक इतिहासकार हैं, लेकिन इसकी कहानी फ्लैशबैक से भरपूर है, जो दर्शकों को प्राचीन शहर विजयनगर में ले जाती है.
जहां प्रेम कहानी शुरू होती है.इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं, तो वही एक्टर परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहायक भूमिकाओं में हैं.
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्में
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अन्य आगामी फिल्में शक्ति शालिनी, भेड़िया 2, चामुंडा, स्त्री 3, महा मुंजा, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध हैं. ‘थामा’ के अलावा आयुष्मान खुराना के पास धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के साथ एक अनटाइटल्ड स्पाई कॉमेडी है.