Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत, सती, शनिवार, बोरियो, प्रखंड, करमपहाड़ में 30 दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीसी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टूल किट भी वितरित किए. टूल किट से उन्हें काम सीखने में सहूलियत होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य करमपहाड़ के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके तहत प्रतिभागियों को बांस क्राफ्ट, सॉफ्ट टॉय निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर सकें.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल स्थानीय कारीगरों की कला को संवारने का काम करते हैं, बल्कि इससे उनके परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और हस्तशिल्प उद्योग को आगे बढ़ाएं. समारोह में डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, मनीष कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी, व प्रशिक्षक व युवा उपस्थित थे.
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
इस दौरान डीसी ने करमपहाड़ में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए और समय पर कार्य पूरा करने पर जोर दिया. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए हो रहा है. इसकी गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट, जदयू ने राजद को घेरा