Godda : दूसरे ट्रैक्टर को पछाड़ कर आगे निकलने के चक्कर में एक ट्रैक्टर ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार की दोपहर महगामा थाना क्षेत्र के गोविंदपु-हनवारा मार्ग पर जमायडीह गांव की है. बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर आगे आगे चल रहा था पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के चक्कर में संकीर्ण ग्रामीण सड़क पर तालाब के समीप खड़े देवेंद्र ब्रह्म के पांच साल के बच्चे को सिद्दार्थ कुमार को कुचल दिया. बच्चे को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महगामा ले जाया गया, जहां से बच्चे को गोड्डा रेफर कर दिया गया. गोड्डा ले जाने के क्रम ने रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जानकारी होने पर महगामा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : नशे में धुत युवक ने ईंट-पत्थर से मारकर पड़ोसी की हत्या की