Latehar : जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र स्थित सोहर गांव के जंगल से एक लड़की का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान सोहर ग्राम निवासी दीपक मुंडा की 16 वर्षीय बेटी अनुपम मुंडा के रूप में की गयी है.
परिजनों ने कपड़े और पैरों में बंधे धागे से अनुपम मुंडा का शव होने की पुष्टि की है. परिजनों ने बताया कि अनुपम मुंडा 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन मेला देखने टांगीनाथ धाम गयी थी. उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आयी. काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
जल्द मामले का होगा खुलासा : शिवपूजन बहेलिया
इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्ची के लापता होने की शिकायत की थी. परिजनों ने यह बताया था कि किसी युवक ने उनकी बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
तीन घंटे सघन छापेमारी कर पुलिस ने किया शव बरामद
जानकारी के अनुसार, सोहर की कुछ महिलाएं लकड़ी चुनने जंगल में गयी थी. इस दौरान उनको बदबू आयी. इसके बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी और उन्होंने नेतरहाट थाना को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पीर मुहम्मद व थाना प्रभारी नेतरहाट अभिषेक कुमार दलबल के साथ सोहर के जंगल पहुंचे. करीब तीन घंटे तक सघन छापामारी के बाद पुलिस ने शव बरामद किया. शव पूरी तरह से सड़ चुका था.